नई दिल्ली इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस ने स्वच्छ यमुना तट अभियान की शुरूआत की है। इसका उद्घाटन दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य़ पटनायक ने कालिंदी कुंज घाट से किया। इसमें करीब 1500 लोगों ने हिस्स लिया। इस अवसर पर अक प्लॉग रन का भी आयोजन किया गया। गौरतलब है कि कालिंदी कुंज घाट यमुना का सबसे अहम घाट है। पर्व त्योहारों मे इस घाट पर ना केवल दिल्ली बल्कि यूपी और हरियाणा के लोग पूजा करने या मूर्ति विसर्जन के लिए आते हैं।

स्वच्छ यमुना तट अभियान के उद्घाटन के अवसर पर स्पेशल कमिश्नर आर एस कृष्नैय्या, नुजहत हसन, एस के गौतम, प्रवीर रंजन, मुक्तेश चंदर, ज्वायंट सीपी देवेश श्रीवास्तव और डीसीपी चिन्मॉय विश्वाल सहित कई आला अधिकारी और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। समारोह का आरंभ सामुदायिक पुलिसिंग के लघु फिल्म से हुआ। इस फिल्म में दिल्ली पुलिस की सामुदायिक योजनाओं के बारे में बताया गया था। प्रयास फाउंडेशन ने संगीत के माध्यम से नदियों को स्वच्छ रखने की अहमियत बताई। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का नहीं होना चाहिए। उन्होंने दिल्ली पुलिस अफसरों को नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। समारोह में शामिल होने वाले लोगों ने सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता को समर्पित करने का संकल्प लिया।