नईदिल्ली, इडिया विस्तार। कोरोना वायरस काल में दिल्ली पुलिस अपनी हर जिम्मेदारी निभा रही है। इस बीच कोरोना का खतरा उनके लिए भी बढ़ गया है। ऐसे में डीआरडीओ कोरोना वायरस के बीच व्यवस्था को ठीक रखने के लिए ड्यूटी कर रहे जवानों के लिए खास मशीन लेकर आई है। यह मशीन पुलिसवालों की वर्दियों के साथ-साथ बचाव के लिए इस्तेमाल होनेवाली शील्ड और हेलमेट तक सैनिटाइज कर देंगी। इसका नाम जर्मक्लीन है। बताया जा रहा है कि यह मशीन 15 मिनट में 25 वर्दियों, हेलमेट आदि को सेनेटाइज कर सकती है।
इस बीच दिल्ली पुलिस में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव खुद थाने जाकर पुलिसवालों का मनोबल बढा रहे हैं। बीती रात पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव अमर कॉलोनी थाने पहुंचे। इस थाने में 5 पुलिसकर्मियों को कोरोना हुआ था, फिलहाल वो ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि अब तक करीब 800 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
पुलिसवालों में क्यों फैल रहा है कोरोना पर एक चर्चा देखें वीडियो