न्यू ईयर पार्टी में बंटने आई 4 करोड़ की कोकीन जब्त, महिला सहित तीन विदेशी गिरफ्तार

0
785

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली नारकोटिक्स विभाग ने न्यू ईयर की पार्टी में परोसने के लिए लाई गई कोकीन की बड़ी खेप बरामद की है। यह खेप कैप्सूल मे भर कर लाई गई थी। जमैका की महिला 74 कैप्सूल अपने शरीर के अंदर लेकर भारत पहुंची थी। एनसीबी ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे दिल्ली हवाई अड्डे सेहिरासत में लिया।सफदरजंग अस्पताल मे एक्सरे कराने पर महिला के शरीर में कोकीन से भरे 74 कैप्सूल बरामद कर लिए गए। पूछताछ के बाद उसकेदो नाईजीरियन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल नारकोटिक्स विभाग को जानकारी मिली कि एक विदेशी मूल की महिला अपनी बॉडी में 900 ग्राम कोकिन के कैप्सूल लेकर इंडिया आ रही है और यहाँ इसे ये कोकिन सप्लाई करनी है। महिला की जांच की गई उसे अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी बॉडी में ये कैप्सूल मिले, इसके बाद दो नाइजिरिन को पकड़ा गया जिन्हें ये कोकिन सप्लाई होनी थी। तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है और जांच जारी है। इस तरह के ड्रग्स साऊथ अमेरिका से ट्रैफिक करके भारत लाए जाते है। बरामद ड्रग्स की कीमत 4 करोड़ रुपए है इन्हें न्यू ईयर पार्टी के दौरान सप्लाई किया जाना था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now