आरपीएफ ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चोरों के गैंग का भांडा फोड़ा है। गैंग के दो चोरों को दबोच लिया गया है। जीआरपी अन्य चोरों की तलाश कर रही है। पकड़े गए दो की पहचान सुनील औऱ मुकेश के रूप में हुई है। एएसआई हरिनारायण चौधरी और हवलदार ओमवीर सिंह की टीम के हाथों दबोचे गए चोरों की पहचान सुनील औऱ मुकेश के रूप में हुई है। सुनील देवास का औऱ मुकेश रतलाम का निवासी है।
पूछताछ में पता चला कि ये दोनों चोरों के बड़े गैंग का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने पांच साथियों के सारे डिटेल्स पुलिस को दिए हैं। आरपीएफ ने पूछताछ में मिली जानकारी के साथ इन जोरों को जीआरपी के हवाले कर दिया ताकि उनके साथिय़ों की गिरफ्तारी भी हो सके।
नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दबोचा जेबतराश
गुप्त निगरानी के दौरान मुंबई के नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सबइंसपेक्टर विनोद कुमार शर्मा, हवलदार प्रदीप, मोहन, सिपाही मुकेश, नवीन, सीताराम की टीम ने एक जेबतराश को उस समय दबोच लिया जब वह एक रेलयात्री की जेब पर हाथ साफ कर रहा था। उसकी पहचान अजय के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अन्य यात्रियों के सामान भी बरामद हुए। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
विरार स्टेशन पर लुटेरा पकड़ा
रेलवे पुलिस बल आरपीएफ के एएसआई नरेश कुमार, सिपाही जयपाल सिंह, महेश कुमार, धर्मवीर कुमार की टीम ने मुंबई के विरार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नबर 2 पर दो लुटेरों को रंगे हाथो दबोचा है। उनकी पहचान अनवर अली औऱ शेरा कोली के रूप में हुई है। उनके कब्जे से यात्रियों से लूटे गए सामान बरामद हुए। बाद में उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
पोरबंदर एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से मोबाइल उड़ाने वाले दबोचे
आरपीएफ के एएसआई पूनाभाई संगदा की टीम ने चलती ट्रेन से रेलयात्रियों के मोबाइल उड़ाने वाले एक बदमाश को दबोच लिया। वह रात्रि में सो रहे यात्रियों के मोबाइल उड़ाता था। उसकी पहचान आरिफ के रूप में हुई है। उसे राजकोट जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।