नवीन खाती गैंग का शूटर गिरफ़्तार

0
1428

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवीन खाती गैंग के शार्प शूटर को एक एनकाउंटर के बाद ग्रिफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश का नाम वीमांशु है। वीमांशु पर पालम इलाके में हुए एक हत्या का संगीन आरोप है। साथ ही उसके ऊपर कार चोरी के कई आरोप है।दिल्ली पुलिस ने वीमांशु पर 50 हज़ार की इनाम की घोषणा कर रखी थी। क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट टीम को जानकरी मिली थी कि वान्टेड आरोपी वीमांशु शर्मा देल्ली के द्वारका सेक्टर 23 इलाके में आने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुची ओर वीमांशु की कार को दोनो तरफ से घेर लिया। तभी वीमांशु ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई में फायरिंग की ओर वीमांशु को ग्रिफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ ने बताया कि इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए अपने दोस्तो के साथ केबल ऑपरेटर ओर बुकीज़ से उगाही करने लगा था। इसी दौरान जेल में बंद नवीन खाती ने अपने साथी राजीव उर्फ मोनू के जरिये वीमांशु की आपने गैंग में शामिल कर लिया। उसके बाद से आरोपी नवीन खाती के लिए काम करने लगा।फिर कार जैकिंग म3 शामिल हो गया। और कई कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वीमांशु इसी साल 17 जनवरी को पालम इलाके में अनिमेष नाम के एक लड़के की हत्या कर दी। घर मे घुस कर अनिमेष पर 6 गोलियां चलाई थी जिसके बाद इस पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की थी।
वीमांशु पर दिल्ली में हत्या और लूट के पांच मामले दर्ज है इसके पास से पुलिस ने लूट की एक क्रेटा कार और एक पिस्टल ओर कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now