नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। ददिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के वार्ड 2 में पति ने अपने तीन बच्चों के साथ पत्नी की हत्या की आरोपी पति का नाम उपेंद्र शुक्ला 42 साल का है। पत्नी का नाम रिंकू शुक्ला पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है,आरोपी पति है टीचर बच्चों में एक लड़का और दो लड़कियां थी जिनका7 साल, 5 साल और 2 महीने बताया जा रहा हैं ।घटना की आधिकारिक पुष्टि हो गई हैं ।

आरोपी पति का नाम उपेंद्र शुक्ला है। रात 1 से डेढ़ बजे के आसपास सभी के कत्ल किए गए है। चाकू से घटना को अंजाम दिया गया हैं । मृतक बच्चो में एक लड़का और दो लड़कियां हैं पत्नी की हत्या हुई है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी पति डिप्रेशन में था । जिस घर मे सभी रहते थे उसी घर मे सास भी रहती थी उसने देखा उपेंद्र दरवाजा नही खोल रहा हैं तब पड़ोसियों ने 100 नंबर पीसीआर को कॉल की।