दिल्ली-भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

0
612

नई दिल्ली ।सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस स्पेशल स्टाफ ने एक अवैध शराब से भरा टेम्पो पकड़ा है जिसमें 65 पेटी शराब की हरियाणा से दिल्ली लाइ जा रही थी। ऐसा अनुमान है यह शराब दिल्ली में चुनावों के दौरान बाँटने के लिए धीरे धीरे जमा की जी रही है। अवैध शराब की सप्लाई के मामले में दो लोगों के साथ एक टेम्पो और एक स्कूटी भी बरामद की है। यह स्कूटी का इस्तेमाल रास्ते के लिए करते थे इनका एक व्यक्ति टेम्पो से आगे मुयाना करता चलता था की सड़क पर पुलिस की जांच तो नहीं हो रही यदि पुलिस सड़क पर पेट्रोलिंग करती दिखाई देती है तो यह टेम्पो ड्राइवर को सूचित कर देते थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now