नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली के भजनपुरा में बुधवार को एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव का सनसनीखेज मामला दरअसल रूपयों की लेन देन को लेकर हत्या का मामला निकला है। पुलिस ने इस मामले में मृतक शंभू नाथ के मामा प्रभु मिश्रा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रभु मिश्रा ने शंभू से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। शंभू अब वो पैसे वापस मांग रहे थे। पुलिस के मुताबिक प्रभु ने 3 तारीख को ही हत्या कर दी थी। उस दिन पैसों को लेकर उसने शंभू को लक्ष्मी नगर बुलाया जैसे ही शंभू लक्ष्मी नगर के लिए निकला प्रभु उसके घर पहुंच गया घर पर सुनीता अकेले थी। पैसों को लेकर उसकी औऱ सुनीता की कहा सुनी हुई तो उसने सबसे पहले सुनीता का कत्ल कर दिया। जैसे ही वहां बेटी कोमल पहुंची तो उसको कमरे में बुलाकर उसकी हत्या की फिर छोटे बेटे और बड़े बेटे की हत्या कर दी। कत्ल की यह वारदात उसने चार घंटे में किए थे। वह साढ़े तीन बजे घर में घुसा था औऱ साढ़े सात बजे तक चार कत्ल किए। उसके बाद बाहर शंभू के साथ शराब पी औऱ रात 11 बजे उसके साथ उसके ही घर पहुंच कर उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस को उसके बारे में सुराग सीसीटीवी से मिले।
शुरुआत में पुलिस इसे पूरे मामले को सुसाइड का मामला मान रही थी. लेकिन एफएसएल की जांच आदि से हत्या का खुलासा हुआ कि उन पांच लोगों ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उन सभी की हत्या की गई थी. सभी लोगों को धारदार हथियार से काटा गया था. सभी के गर्दन और शरीर के दूसरों हिस्सों पर जख्म हैं. अब पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घर में लूटपाट के निशाना नहीं मिले है, ऐसे में मर्डर के पीछे की वजह और आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. आज सभी पांचों शवों का पोस्टमार्टम होगा.
बता दें, दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में एक मकान के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए थे. पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि एक मकान के अंदर से बदबू आ रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मेन गेट बाहर से लॉक मिला और पीछे का दरवाजा अंदर से लॉक था. पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि वहां पांच लोगों के सड़े-गले शव पड़े हैं.
जिनके शव बरामद हुए हैं उनमें 43 साल के शंभूनाथ, उनकी 38 साल की पत्नी सुनीता, 16 साल की बेटी कोमल और 14 साल के बेटे सचिन और 12 साल के बेटे शिवम शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इनकी मौत 4-5 दिन पहले ही हो चुकी थी.
शम्भूनाथ इस मकान में 6 महीने पहले ही किराए पर आए थे और ई रिक्शा चलाते थे।