👁️ 25 Views
दिल्ली के ईस्ट लोनी रोड पर कल रात करीब 8.30 बजे ज्योति नगर एसएचओ गजेन्द्र कुमार ने गश्त करते समय
लोनी के रहने वाले 19 साल के नवयुवक नितिन चौधरी को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि नितिन दिल्ली विश्वविध्यालय में बीए फाइनल इयर का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि कालेज औऱ इलाके में दादागिरी के लिए उसने कट्टा रखा हुआ है ताकि जरूरत पड़ने पर उसके नोंक पर धमका सके।