नई दिल्ली. इंडिया विस्तार। साउथ दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने दस किलो गांजा की खेप के साथ सन्नी सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। गांजे की यह खेप हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में कोलकाता से लाई गई थी। पुलिस के मुताबिक सन्नी पहले भी नशे की खेप सप्लाई में लिप्त रहा है।
साउथ दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स दस्ते को सूचना मिली थी कि गांजे का सप्लायर बीआरटी रोड पर आने वाला है। सूचना के आधार पर एसीपी उदयवीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एसआई वरूण गुलिया, एएसआई राजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार हवलदार विनय कुमार, कांस्टेबल माला राम और अमित की टीम ने जाल बिछाकर सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सन्नी दिल्ली और एनसीआर में गांजा सप्लाई करता रहा है।