नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। कोरोना से बचाव में एक खास तरह की चाय मददगार साबित हो सकती है। दावा है कि इस चाय की वजह से दिल्ली का एक थाना अभी तक कोरोना फ्री है। इस चाय का फार्मूला ज्यादा कठिन नहीं है। दिल्ली का यह कोरोना फ्री थाना है रंजीत नगर। मध्य दिल्ली का पुलिस थाना। इस चाय का फार्मूला तैयार किया है रंजीत नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेन्द्र त्यागी ने।
रंजीत नगर थाने के कोरोना फ्री होने का काफी हद तक श्रेय इस हर्बल चाय को दिया जाता है। रोजाना एक चाय। बड़ी बात ये कि यह चाय बाज़ार से खरीद कर नही लायी जा रही है बल्कि थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मी ही ये चाय बना रहे है। हर रोज इस थाने में 150 कप चाय तैयार की जाती है। और चाय को थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मी को साथ साथ थाने आने वाले सभी लोगो को पिलाया जा रहा। है।रंजीत नगर थाने के एसएचओ नरेंद्र त्यागी ने इस चाय की शरूआत की। नरेंद्र त्यागी ने आयुर्वेद की पढ़ाई भी की है। इस हर्बल टी में काली मिर्च, गिलोय, काला नमक, पीपल, तुलसी, अदरक और नीम के पत्ती से तैयार किया जा रहा है। रंजीत नगर थाने का ये नुस्खा काफी कारगार साबित हो रहा है।