एसएसबी ने हिरण सिंग के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया

0
1102

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार – सशस्त्र सीमा बल ने एक बार फिर वन्यजीव तस्करों के नापाक मंसूबो को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 41वीं बटालियन, रानिडंगा (पश्चिम बंगाल) ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से करीब 15 किमी० अन्दर बागडोगरा फ्लाईओवर के पास ऑपरेशन कर दों वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कियाI  41वीं बटालियन, रानिडंगा के द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया, जिसमे  02 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कियाI गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से हिरन के दों सींग जब्त किये गयेI   गिरफ्तार तस्कर संजीत मंडल उम्र 28 साल,  और शम्भू देब उम्र 26 साल, पुत्र कार्तिक देब पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले का रहने वाला है I गिरफ्तार तस्करों को पुलिस स्टेशन बागडोगरा को सौंप दिया गया, जबकि जब्त हिरन सींग को फारेस्ट रेंज ऑफिस बागडोगरा, पश्चिम बंगाल को सौपा गया है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here