उत्तर प्रदेश में अवैध शराब की सबसे बड़ी बरामदगी

0
436


लखनऊ, इंडिया विस्तार। लोकसभा चुनाव-2019 एवमं हाल के दिनों में पश्चिमी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के कारण अवैध शराब एवम उसकी तस्करी करने वाले शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सिनीयर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के दिशानिर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के नेतृत्व में अवैध शराब के तस्करों के अंर्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर 02 अंतरराज्जीय तस्करों को गिरफ्तार कर हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

बरामद शराब की क़ीमत 10 लाख बताई जा रही है । गिरफ़्तार लोगों की पहचान शमीम और इरशाद के रूप में हुई है ।

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी का कार्य करते है। जिनका एक संगठित गिरोह है हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब की बड़ी खेप को मंगवाकर उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के विभिन्न जनपदो में सप्लाई करते है पकड़े गए मुख्य सरगना ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में भी कई बार अवैध शराब को विभिन्न वाहनों के माध्यम से सप्लाई कर चुका है। इस अवैध कारोबार में पैसों का ट्रांजेक्शन इंटरनेट व नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + one =