नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दक्षिणी दिल्ली नारकोटिक्स दस्ते ने 8 किलो गांजे के साथ करण नायडू नाम के 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। उसे मदनगीर लाल बत्ती के पास से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आईपरेशन सेल एसीपी उदय वीर सिंह की देखऱेख में नारकोटिक्स दस्ते के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एसआई वरूण गुलिया एएसआई विजय कुमार, राजेन्द्र, राजेश कुमार, हेडकास्टेबल विनय कुमार, कास्टेबल माला राम और अमित कुमार की टीम ने रात करीब साढ़े नौ बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर करण को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ड्रग तस्करी में वह काफी समय से लिप्त है मगर कभी पकड़ा नहीं गया।