दिल्ली पुलिस के तीनो कॉन्स्टेबल संदीप, अमित ओर मनोज को असाधारण कार्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनका नाम जीवन रक्षा पदक के लिए गृह मंत्रालय भेजा गया है। असाधारण कार्य पुरस्कार के तहत तीनो कांस्टेबल को 15 हज़ार की धन राशि भी दी जाएगी। बुधवार को तीनों कांस्टेबलों ने पहाड़गंज इलाके के चुना मंडी में एक चार मंजिला इमारत में लगी आग में फंसी एक महिला और उसके पति को जान पर खेल कर बचाया था।