पुलिस क्यों बेपरवाह है यह सवाल आपके जेहन में भी उठता होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता डॉक्टर केस की सुनवाई करते हुए उस पर मौका-ए-वारदात को सुरक्षित ना रखने के लिए फटकार लगाई। कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा भी सीआईएसएफ के हवाले कर दी। यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस पर इस तरह का आरोप लगा है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पुलिस बेपरवाह होती जी रही है।
पुलिस की लापरवाही के मामले
कुछ दिन पहले दिल्ली के राजेन्दर नगर में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले में भी पुलिस की किरकिरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में राहगीर वाहन चालक को ही गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने ना केवल उस राहगीर को छोड़ा बल्कि पुलिस को फटकार भी लगाई और मामला सीबीआई के हवाले कर दिया। इसी तरह पिछले कई दिनों से सीबीआई लगातार दिल्ली पुलिस के लोगों को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार कर रही है।
कुछ साल पहले कानपुर के कारोबारी मनीष की तो गोरखपुर में पुलिसवालों ने मार मार कर हत्या ही कर दी थी। याद कीजिए साल 2008 की सबसे बड़ी हत्या का। नोएडा में आरूषि की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकर को फरार घोषित कर दिया था। 24 घंटे बाद ही उस नौकर की लाश उसी घर के छत पर मिला। ये मामला आज भी अनसुलझा ही है। ऐसे अनेक मामले हैं।
खाकी की लापरवाही की सजा मिलती भी है तो नीचले तबके के कुछ लोगों को निलंबित या लाइन हाजिर कर दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में पहली बार योगी सरकार ने बड़े अफसरों के खिलाफ भी सख्ती की। असल में लापरवाही की जड़ में कही ना कहीं बड़े अफसरों की नाकामी भी छिपी है। आला अफसरों का निचले कर्मियों से संवादहीनता इसके पीछे की एक बड़ी वजह है।
यह भी पढ़ें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
[…] फोन पर हाथ साफ करता है। साउथ दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ ने इस गैंग के चार […]