रेल यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर कई बार आपने बोर्ड पर नीचे की ओर समुद्र तल से ऊंचाई के बारे में भी लिखा देखा होगा। जानते हैं यह क्यों लिखा होता है। इसके पीछे एक खास कहानी है। अगर आप यह नहीं जानते हैं कि समुद्र तल से ऊंचाई लिखने के पीछे क्या मकसद है तो यह लेख आप पढ़ सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके लिखे होने की वजह क्या है।
रेलवे स्टेशन बोर्ड पर किसके लिए है यह जानकारी
स्टेशन के बोर्ड पर समुद्र तल की ऊंचाई लिखी हर आम आदमी पढ़ सकता है। पर जानकारी के मुताबिक बोर्ड पर लिखे होने की एक खास वजह है। यह सूचना आम पब्लिक के लिए नहीं होती है। बताते हैं कि यह सूचना लोको पायलट को देने के लिए होती है। देश में किसी भी जगह की ऊंचाई मापने के लिए समुद्र तल से ऊंचाई का मानक सबसे प्रभावशाली माना जाता है। यही वजह है कि हर स्टेशन पर यह हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होता है।
विभिन्न माध्यमों में दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टशनों के बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई इसलिए लिखी होती है, ताकि ट्रेन चलाने वाले लोकोपायलट को उस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई मालूम हो। अब सवाल है कि ट्रेन चलाने वाले लोकोपायलट को यह जानना क्यों चाहिए कि उस जगह की ऊंचाई समुद्र तल से कितनी है।
असल में लोकोपायलट को यह जानकारी इसलिए दी जाती है ताकि वह उस जगह की ऊंचाई के हिसाब से इंजन को पॉवर और टार्क जनरेट करने का कमांड दे सके। अगर इंजन की स्पीड को एक बराबर बरकरार रखनी है तो उसमें ऊंचाई के हिसाब से सही टार्क और पॉवर का होना जरूरी होता है। अब आपको यह भी बता दें कि रेलवे स्टेश पर पीले रंग का बोर्ड क्यों लगाया जाता है दरअसल चालक को दूर से ही दिख जाए इसलिए पीले रंग के बोर्ड लगाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
[…] रेलवे स्टेशन बोर्ड पर क्यों लिखा होता … […]