दिल्ली के एक थाने ने अनोखी पहल की है। यहां श्रीराम रसोई की शुरूआत की गई है। सामुदायिक पुलिसिंग में यह पहल काफी सकारात्मक साबित हो सकती है। इस रसोई पर सैकड़ो लोगों की लंबी लाइनें लगने लगी हैं। यहांं गरीबों को दोपहर 1 बजे मुफ्त भोजन मिलता है..! दिल्ली के नार्थ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली, सब्जी मंडी थाने ने यह पहल की है। गायकी और कानून व्यवस्था में लोहा मनवा चुके सब्जी मंडी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम मनोहर इसके सूत्रधार हैं।
दिल्ली की इस जगह पर है श्रीराम रसोई
दिल्ली पुलिस के ध्येय शांति,सेवा, न्याय को चरितार्थ करते हुए सब्जी मंडी थाना प्रभारी के प्रेरणा व सहयोग से ‘ श्री राम रसोई’ नामक शुरू की गई इस पहल में गरीबों को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मुफ्त भोजन बांटा जाता है। यह पहल थाना प्रभारी राम मनोहर मिश्रा के नेतृत्व में श्री राम सेवा संस्थान के साथ शुरू की गई है, जिन्होंने इस नेक कार्य में आगे आकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।
श्री राम रसोई सब्जी मंडी थाने के बाहर गेट पर एक कैबिन में संचालित होती है, जहाँ हर दिन सैकड़ों लोग भोजन के लिए आते हैं। भोजन में चावल, सब्जी, रोटी, दाल, खीर हर दिन अलग अलग व्यंजन शामिल है। यह पहल दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मानवीय पक्ष को दर्शाती है। श्री राम रसोई उन लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है जो समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। यह दर्शाता है कि कैसे छोटी-छोटी पहल भी मिलकर बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
याद दिला दें कि इंस्पेक्टर राम मनोहर भक्ति औऱ देश प्रेम की गायकी के लिए भी जाने जाते हैं। अनेक अवसरों पर कुछ अलग कर अपनी पहचान बनाने वाले इंस्पेक्टर राम मनोहर के इस पहल की भी प्रशंसा की जा रही है। दिल्ली पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग नीति में इस तरह के प्रयास काफी कामयाबी दे सकते हैं। इस तरह की पहल से लोगों में खाकी के प्रति अलग तरह का विश्वास पनपता है।
यह भी पढ़ें
- crime alert: हर वारदात के बाद बदल लेता था नाम जानिए कैसे पकड़ा गया दिल्ली के डॉक्टर की हत्या का यह मास्टरमाइंड
- बॉलीवुड के रहस्यमयी सितारे: जिनकी निजी जिंदगी आज भी है एक रहस्य
- pm internship scheme 2024: इनको मिल रहा है सबसे ज्यादा मौका, जानिए पीएम इंटर्नशिप कब से शुरू होगी
- singham again या Bhul bhulaiya 3 टिकटों की बुकिंग में कौन है आगे
- cyber fraud news: पैसे ऐंठने के इन तरीकों से सावधान, CERT-IN ने किया आगाह