नई दिल्ली , इंडिया विस्तार। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत ने बॉलीवुड में nepotism को लेकर आवाज़ उठाई। कंगना रनौत ने एक न्यूज़ इंटरव्यू में तापसी पन्नू और सवरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा।
इस पर Taapsee Pannu ने रिप्लाई देते हुए कहा है कि “मैंने ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिन्हें किसी मूवी माफिया ने प्रोड्यूस किया है, जिन्हें वह टारगेट कर रही है। मैंने कहीं जिक्र नहीं किया कि मैं करन जौहर या किसी और को पसंद करती हूं, लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा की मैं उनसे नफरत करती हू। तो ऐसा नहीं है कि आप जिससे नफरत करते है, सामने वाला भी उससे नफरत करें? मुझे नहीं लगता कि मैं करन को हाय, हैलो और थैंक्यू से ज्यादा जानती हूं। इसलिए यह लॉजिकल कैसे हुआ?”
Taapsee ने कहा की वो पिछले 3 साल से साल में चार फिल्मे करती आ रही है और इस वक्त पांच फिल्मों का ऐलान होना हैं ,किसने कहा कि उनके पास काम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा वो अपनी निजी दुश्मनी निकलने के लिए किसी की मौत का सहारा नहीं लेती।
Taapsee ने ट्वीट करते हुए कहा है