सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बेहद दुखी थीं सरोज खान, इंस्टाग्राम के आखिरी पोस्ट में किया था जिक्र

0
585

[responsivevoice_button voice=”Hindi male” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली,इंडिया विस्तार।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बेहद दुखी थीं सरोज खान, इंस्टाग्राम के आखिरी पोस्ट में किया था जिक्र बॉलीवुड में पॉपुलर कोरियाग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 20 जून से अस्पताल में भर्ती थी. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द की शिकायत थी. सांस में तकलीफ होने की वजह से उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन वो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. लोग उन्हें प्यार से ‘मास्टर जी’ और ‘कोरियाग्राफी की मां’ कहते थे. उन्होंने अपने चार दशक से ज्यादा के करियर में दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियाोग्राफ किया.

सरोज खान का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 14 जून 2020 को आया था. इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक व्यक्त किया था और श्रद्धांजलि दी थी. अपने लंबे इस्टाग्राम पोस्ट में सरोज खान ने बताया कि वह सुशांत सिंह को पसंद करती थी।

https://www.instagram.com/p/CBazhptBaWV/?utm_source=ig_embed

जानिए क्या कहा बॉलीवुड स्टार्स ने सरोज खान के निधन पर http://indiavistar.com/saroj-khan-death/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here