sapne me hanuman ji- शास्त्रों में हनुमानजी को भगवान शिव का रूद्रावतार बताया गया है। हनुमान जी की पूजा अर्चना का बड़ा महत्व है। जीवन के कई सारे संकट हनुमानजी की पूजा से टल जाता है। हनुमानजी के आशीर्वाद से कई बिगड़े काम बन जाते हैं। लेकिन सपने में हनुमान जी दिखाई दें तो इसका क्या मतलब होता है इसके बारे में स्वप्न शास्त्र विस्तार से बताता है। किस रूप में हनुमान जी का सपना आपने देखा है वह अलग-अलग संकेत देता है।
sapne me hanuman ji meaning in Hindi
स्वप्न्न शास्त्र के मुताबिक अगर सपने में हनुमान जी का दर्शन सामान्य तरीके से हो रहा है तो यह बहुत शुभ संकेत है। सपने में हनुमान जी का दिखाई देना या मंदिर में हनुमान जी का मूर्ति दिखाई देने का मतलब है हनुमान जी की कृपा बनी हुई है और जल्द ही कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। कहीं विवाद में फंसे हैं तो उसमें भी जीत आपको मिलेगी। सपने में पंचमुखी हनुमान जी का दिखाई देना भी बहुत शुभ माना गया है। माना जाता है कि ऐसा सपना जल्द ही मनोकामना पूरी होने का संकेत देता है। यह निजी या पेशेवर जीवन में शत्रुता पर विजय पाने का संकेत भी देता है।
- crime alert: हर वारदात के बाद बदल लेता था नाम जानिए कैसे पकड़ा गया दिल्ली के डॉक्टर की हत्या का यह मास्टरमाइंड
- बॉलीवुड के रहस्यमयी सितारे: जिनकी निजी जिंदगी आज भी है एक रहस्य
- pm internship scheme 2024: इनको मिल रहा है सबसे ज्यादा मौका, जानिए पीएम इंटर्नशिप कब से शुरू होगी
- singham again या Bhul bhulaiya 3 टिकटों की बुकिंग में कौन है आगे
- cyber fraud news: पैसे ऐंठने के इन तरीकों से सावधान, CERT-IN ने किया आगाह
सपने में यदि आप हनुमान जी का भजन कीर्तन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सारी मनोकामना पूरी होने वाली है। यदि सपने में हनुमान जी का प्रसाद खा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके कार्य पूरे होने वाले हैं। यह सपना घर में धन धान्य बने रहने का भी संकेत देता है। यदि सपने में आप हनुमान जी को चोला चढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपकी पूजा स्वीकर कर ली है। सपने में अगर आपने हनुमान जी का रौद्र रूप देखा है तो इसका मतलब है कि भगवान आपको मौका दे रहे हैं कि अपनी गलती सुधारें और माफी मांगें। सपने में दो बार बंदर दिखे तो अगले रोज से बंदरों और दूसरे जानवरों को कुछ खिलाया जाना चाहिए। हनुमान जी का बाल रूप यानि बालाजी को देखना यह संकेत देता है कि जीवन नई दिशा की ओर जाने वाली है। सपने में हनुमान जी को श्री राम के साथ या श्री राम दरबार के साथ देखते हैं तो इसका मतलब है कि बहुत जल्द आपको तरक्की मिलने वाली है।
अस्वीकरण-यह लेख विभिन्न मान्यताओं और माध्यमों से ली गई जानकारी पर आधारित है।