रविशंकर प्रसाद ने गिनवाए विकास के काम

0
101

पटना, इंडिया विस्तार। रविशंकर प्रसाद ने बिहार औऱ देश भर में हो रहे विकास कार्यों को गिनवाया। बिहार चुनाव में भाजपा प्रत्याशिय़ों के समर्थन में जनसभाएं करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालो में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।

केंद्रीय  विधि एवं न्‍याय और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सिकटी (अररिया), खजौली(मधुबनी) व बेनीपट्टी(मधुबनी) में जनसभाएं की। इस अवसर पर सरकार के कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने में संचार सेवा है। हर घर बिजली, हर घर शौचालय, हर घर पानी की सुविधाएं हैं। यह नरेंद्र मोदी सरकार की देन है।

उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 15 सालों में अभूतपूर्व विकास हुए हैं, चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में, आज बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया है। हर गांव को सड़कों से जोड़ दिया गया है और आने वाले समय में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।

रविशंकर प्रसाद ने कि आज देश की सेना सशक्त व मजबूत है। बिहार रेजिमेंट की सेना भी देश की रक्षा में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बन रहा है यह भी नरेंद्र मोदी जी की देन है।उन्होंने कहा कि वे भी इस मुकदमे में मंदिर निर्माण पक्ष के वकील थे।

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नौवीं फेल हैं और वह दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात करते हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा को जिताकर बिहार में भयमुक्त सरकार बनाने की अपील की।

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now