दिल्ली में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस अब ऐसे करेगी कार्रवाई

0
98

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। कोरोना का उलंलघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी रणनीति में अहम बदलाव किया है। अब थाना स्तर पर बनी विशेष टीम पुलिस निर्धारित स्थल पर कोरोना नियमों का उलंलघन करने वालों के खिलाफ चालान करेगी। पिकेट या ट्रैफिक पुलिस अब कोरोना नियमों का उलंलघन करने वालों के खिलाफ चालान नहीं काटेगी। पुलिस मुख्यालय ने इस आशय का निर्देश जारी कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश के मुताबिक थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम अपने जिले के उस स्थान की पहचान करेगी जहां कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है। जिले के डीसीपी स्थान का चयन करेंगे जहां विशेष टीम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई की निगरानी संबंधित इलाके के अतिरिक्त थानाध्यक्ष करेंगे। पिकेट औऱ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से चालान बुक वापस करने के लिए कहा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here