नक्सलियों में घुसा कोरोना का भय सर्दी खांसी होने पर कर रहे हैं बाहर

0
195

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

जिला बीजापुर के थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत पेद्दाकवाली के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला उपस्थित होने के संबंध में प्राप्त आसूचना की तस्दीक करने हेतु बीजापुर DRG के बल को पेद्दाकवाली की ओर दिनांक 17.06.2020 को रवाना किया गया था।

सर्चिंग के दौरान पेद्दाकवाली के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में मिली उक्त महिला से पूछताछ किया गया, जिसके के दौरान उसने अपना नाम सुमित्रा चेपा पिता चिन्ना उम्र 32 वर्ष ग्राम पेद्दाकवाली थाना मोदकपाल जिला बीजापुर का होना बताया गया, जो वर्ष 2010 से माओवादी संगठन में भर्ती होकर विभिन्न पदों पर कार्य करते हुये वर्तमान में बटालियन के कंपनी नंबर 01 के प्लाटून नंबर 03 की सक्रिय सदस्या के रूप में कार्यरत है।

संगठन में कार्य करते हुये वर्तमान में सर्दी, खांसी व बुखार की षिकायत होने पर बटालियन के माओवादी इसे कोरोना होने की शंका में एवं संक्रमण के भय से उसे बटालियन से छुट्टी कर दी गई। लगातार 10 वर्ष से माओवादी संगठन में रहकर काम करने के पश्चात् अचानक संगठन से छुट्टी किये जाने पर उक्त महिला सुमित्रा चेपा द्वारा अपना परिजनों के पास आने के उद्देष्य से पेद्दाकवाली जंगल में आकर रूकी हुई थी।
सुमित्रा चेपा द्वारा यह भी बतायी गई कि संगठन में अन्य कई माओवादी सदस्यों को सर्दी, खांसी, बुखार एवं उल्दी-दस्त की शिकायत है। जिससे बटालियन के माओवादी कोरोना संक्रमण के भय से घबरा गये हैं तथा कोरोना बीमारी को लेकर बटालियन में हड़कंप मचा हुआ है, यही वजह है कि बटालियन में माओवादियों को सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण दिखने पर उनका संगठन से छुट्टी कर दिया जा रहा है।
उपरोक्त परिस्थिति में हिरासत में लिये गये महिला माओवादी सुमित्रा चेपा को अस्पताल में कोरोना संक्रमण संबंधित समस्त स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर क्वारंटाईन में रखा गया है। क्वारंटाईन अवधि पूर्ण होने पर विस्तृत पूछताछ किया जाकर विधि अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक, बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि सुमित्रा चेपा जैसे कोरोना के भय से माओवादी संगठन छोड़कर वापस गांव आने वाले माओवादी कैडरों के बारे में संबंधित थाना/चौकी/कैम्पों में सूचना देने का कष्ट करें ताकि उन सबका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now