MD Full Form- अस्पताल में या डॉक्टरों की पर्ची पर कई जगहों पर आप MD शब्द लिखा हुआ देखते होंगे। क्या आपको मालूम है कि इसका फुल फार्म क्या होता है। अगर हां तो जल्दी से कमेंट कर बताइए। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम इस लेख में इसका पूरा मतलब समझाने वाले हैं।
- cybercrime पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ये कदम हैं जरुरी
- cyber crime के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हथियार बन सकता है यह वाला सिस्टम
- mule account का पता लगाएगा RBI का यह टूल
- upi scam से बचने का यह है तरीका
- ai से दोस्ती ऐसे आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए है जरुरी
MD Full Form meaning in Hindi
MD एक संक्षिप्त नाम है। प्रत्येक क्षेत्र में इसका फुल फार्म होता है। भारत में ज्यादातर इसका इस्तेमाल चिकित्सा-क्षेत्र (Medical-line) में होता है। इस क्षेत्र में इसका फुल फार्म डॉक्टर ऑफ मेडिसिन(Doctor of medicine) होता है। हिंदी में इसको आयुर्विज्ञान चिकित्सक कहते हैं। MD स्नात्कोत्तर चिकित्सा का पाठ्यक्रम (Postgraduate medicine course) है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा या सर्जरी के क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करना होता है। यह उच्चतम शैक्षणिक डिग्री है जो मुख्य रूप से प्रैक्टिकल और रिसर्च पर आधारित होती है। MD शब्द की उत्पति लैटिन भाषा के शब्द medicinae doctor से हुई है। इसका हिंदी अर्थ दवाओं के महाप्रबंधक, शिक्षक या डॉक्टर है। एम डी बनने के लिए 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, कमेस्ट्री, बॉयोलॉजी और अंग्रेजी के साथ-साथ 55-60 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी है। इसके लिए 10वीं कक्षा में भी 55-60 प्रतिशत अंको का होना जरूरी है।
एमडी करने के लिए सबसे पहले एमबीबीएस, बीएचएमएस या बीएएमएस में से किसी एक की क्षिक्षा जरूरी है। जिस क्षेत्र में आपने शिक्षा प्राप्त की होगी उसी क्षेत्र में एमडी के लिए आवेदन कर पाएंगे। एमडी कोर्स में दाखिले के समय आपको अपना स्पेशललाइजेशन चुनना होता है। एक बार चयन करने के बाद आप इसको बदल नहीं सकते हैं। एमडी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप निजी या सरकारी अस्पताल में नौकरी पा सकते हैं औऱ थोड़ा अनुभव होने के बाद अपना निजी क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
निजी कंपनियों में एमडी का फुल फार्म मैनेजिंग डायरेक्टर होता है। सेना आदि में इसका फुल फार्म मिसाइल डिफेंस होता है। संगीत में म्यूजिक डायरेक्टर, सामाजिक मनोविज्ञान में मोस्ट डोमिनेंट, मनोचिकित्सा में मेंटली डिसेबल, क्रिप्टोग्राफी में मैसेज डाइजेस्ट और कंप्यूटर क्षेत्र में मिनी डिस्क है।