संसद हमले से लेकर लाल किले में हुए हमले की जांच में दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस समय दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी रहे अशोक चांद ने पहली बार https://indiavistar.com के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे संसद हमले में डेड बॉडी से सबूत मिले थे। उन्होंने यूपी के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी की गिरफ्तारी से संबंधित राज भी खोले तो लाल किले के पास मिली पर्ची का रहस्य भी बताया।
संसद हमले की जांच टीम की अगुवाई करने वाले पुलिस अफसर का वीडियो इंटरव्यूः
अशोक चांद दिल्ली पुलिस में 1983 में दानिप्स अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। उनकी अगुआई में संसद हमले की जांच हुई और 72 घंटे में ही सारे आरोपी पकड़े गए। उन्हीं के नेतृत्व में लाल किला हमले की भी जांच हुई थी। उनका वीडियो इंटरव्यू देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः
उनके लीडरशिप में किडनैपिंग के भी बहुत बड़े बड़े मामले सुलझाए गए थे। इस वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि ऐसे मामलों की जांच में सुराग कैसे मिले। इस इंटरव्यू में उन्होंने एसीपी राजवीर सिंह, इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा और बद्रीश दत्त एवं अन्य सहयोगियों के मौत का शिकार होने पर भी अपनी भावना बताई है।
यह भी पढ़ेंः
- सावधान! चांदनी चौक में QR कोड बदलकर लूटे ₹1.40 लाख: ‘Vettaiyan’ फिल्म देखकर बनाया था प्लान, जयपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- ₹4.3 करोड़ का ज़हरीला कारोबार: दिल्ली पुलिस ने एक्सपायर्ड इंटरनेशनल फूड रैकेट का भंडाफोड़ किया, बेबी फूड तक था शामिल
- Masked Aadhaar Card क्या है? डाउनलोड करने का तरीका, फायदे और उपयोग की पूरी जानकारी
- WhatsApp अकाउंट हाईजैकिंग: GhostPairing क्या है, कैसे होता है और इससे कैसे बचें?
- डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड: बैंक कर्मचारियों की सतर्कता कैसे बचा सकती है करोड़ों की साइबर ठगी










