Delhi-Ncr border बन गया है Traffic जाम का हॉटस्पॉट, सरकारें अभी भी एकराय नहीं

0
146

[responsivevoice_button voice=”Hindi Male” buttontext=”इस खबर को ऑडियो में सुनें”]

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली हरियाणा बार्डर से गुजरने वालों के लिए शुक्रवार का दिन संकट भरा हो गया। वजह हरियाणा सरकार का वह फैसला जिसमें दिल्ली बार्डर को सील करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा बार्डर पर जो सुबह भयंकर जाम की स्थिति बनी यह स्थिति नोएडा और गाजियाबाद में कई दिनों से बन रही है। गाजियाबाद नोएडा प्रशासन ने भी दिल्ली सीमा को सील कर दिया है। अब लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कोरोना जैसी महामारी में दो महीने तक लॉकडाउन के बाद सरकार ने इसके साथ जीने औरल कारोबार करने की नसीहत दी। लेकिन एनसीआर जैसे शहरों में बार्डर सील संकट का सामना कैसे किया जाए।

प्रशासन कहती तो है कि मूवमेंट पास लिया जाए मगर मूवमेंट पास लेना आसान नहीं ये सब जानते हैं। तमाम दिक्कतों के बाज अगर नियमित रूप से आने जाने वालों ने मूवमेंट पास ले भी लिया तो बार्डर सील करने का तर्क छहर कहां रहा है। अब पास लेने वाला कोरोना लेकर एनसीआर के शहर में नहीं आएगा यह तो गारंटी दी नहीं जा सकती। कारोबार में कई मीटिंग अचानक होती है अगर कारोबार के क्लाइंट की मीटिंग अचानक होनी हो वह भी एनसीआर के शहर में तो कोई कारोबार कैसे करेगा। ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें स्थानीय सरकार को समझना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now