दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

👁️ 469 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था का जयाजा लिया। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कानून और व्यवस्था की बैठक में किसान आंदोलन और 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों पर भी चर्चा की गई।

आला अधिकारियो के साथ हुई बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आतंक निरोधी प्रबंधों की समीक्षा भी की। बैठक में पुलिस थानो की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा इंडीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में भी चर्चा की गई। आम जनता की शिकायत की सुनवाई के लिए बनाए गए इस सिस्टम के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा बैठक में सीसीटीवी पर भी एक प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें खराब कैमरों की पहचान औऱ उनकी मरम्मत करने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नाबालिग अपराधियों के सुधार और इस तरह की सारी योजनाओं को युवा कार्यक्रम के चहत संचालित करने का फैसला भी लिया गया। बैठक में कार्यालय के काम में पेपरलेस प्रणाली अपनाने पर जोर दिया गया।

Latest Posts