👁️ 16 Views
नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने देश के 1600 स्थानों पर बॉलीवाल मैच का आयजन किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के महानिदेशक डा. ए. पी महेश्वरी गुरूग्राम के कादारपुर में स्थित सीआरपीएफ अकादमी पहुंचे और वहां खेले जा रहे बॉलीवाल मैच का उद्घाटन किया। इस मौके पर दो बार ओलम्पिक का खिलाब जीत चुके सुशील कुमार भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित मैच के बाद बल को संबोधित करते हुए डीजी डा. ए पी महेश्वरी ने कहा कि मैच की तरह ही बल के आपरेशन में भी टीम भावना की जरूरत है। यही टीम भावना आपरेशन में भी कामयाबी दिलाती है। इस मौके पर सुशील कुमार ने बल में खेल भावना को प्रोत्साहित करने की हो रही कोशिशों की तारीफ की।
देखें पूरे समारोह का वीडियो–