crime alert: अगर आप अपनी या किसी अपने की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे हैं तो यह crime alert आपके लिए है। देश में ऐसे बदमाश सक्रिय हैं जो फर्जी शादी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं। ऐसी ही एक दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस दंपत्ति की कई साल से तलाश थी।
crime alert: शादी के नाम पर जालसाजी का जाल
क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक गिरफ्तार दंपत्ति राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी पत्नी हैं। इनकी तलाश साल 2019 से ही थी। साल 2019 में दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक लड़की ने इस दंपत्ति के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया था कि इस दंपत्ति ने फर्जी शादी के अपने रैकेट में शामिल होने के लिए उसे उकसाया और अपने घर ले गए। वहां नशीली दवा पिलाकर हरियाणा के एक शख्स से उसकी शादी कर दी।
राहुल उर्फ दीन मोहम्मद उर्फ अब्दुल कादिर शेख और उसकी पत्नी इस मामले में फरार थे। हालांकि पुलिस ने जांच के दौरान एक और दंपत्ति और दूसरी महिला को गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच के एसीपी रमेश चंद्र लांबा की निगरानी और इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई राकेश, संजय कुमार, एएसआई सुरेश, विनोद, हेडकांस्टेबल ललित, ब्रिजेश, सुरेन्द्र और महिला सिपाही मनीषा की टीम इस दंपत्ति की तलाश में जुटी थी।
ऐसे करते थे ठगी
तलाश के दौरान शादी की लिए लड़की तलाश रहे एक शख्स ने हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र को दंपत्ति के बारे में सूचना दी। सुरेंद्र ने दंपत्ति से खुद के लिए लड़की तलाश करने के बहाने मिला और आखिरकार पुलिस इस कपल को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग संगठित तरीके से शादी के लिए लड़की की तलाश करने वाले लोगों को फंसाता था। दंपत्ति खुद को लड़की का बहन और बहनोई बताया था। गिरोह पहले शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे अविवाहित लोगों की पहचान करता था और फिर उन्हें शादी के बहाने फंसाकर पैसे ऐंठता था।
यह भी पढ़ें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल