नई दिल्ली , इंडिया विस्तार डेस्क । नोएडा में पुलिस अफ़सरों से अब आप वर्चुअल मीटिंग भी कर सकते हैं। इसकी शुरुआत हो गई है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वर्चुअल मीटिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है।
जनपद के थानों पर आने वाले फरियादी 11 बजे से 12 बजे तक संबंधित अधिकारियों के समक्ष वर्चुअल मोड से मीटिंग कर अपनी बात/शिकायत रख सकते है। साथ ही स्कैनर की सहायता से दस्तावेज/शिकायत पत्र आदि भी ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। वरिष्ठ अधिकारी/थाना प्रभारी आपस मे वर्चुअल मीटिंग कर सकेंगे। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त ने थाना फेस 3 व थाना रबूपुरा में आये फरियादियो से वर्चुअल जनसुनवाई भी की।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड आर्डर अखिलेश मीणा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे एवं जनपद में नियुक्त अन्य अधिकारी गण वर्चुअल मोड के माध्यम से मीटिंग में उपस्थित रहे।