18 साल से फरार बैंक फ्राड का आरोपी होटल मैनेजर बन गया था, क्राइम ब्रांच ने ऐसे दबोचा

24 साल से फरार घोषित अपराधी अमित निशचल उर्फ सोनू चौहान को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मनाली से गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पहचान पर होटल मैनेजर बनकर छिपा हुआ था।
Amit Nishchal Sonu Chauhan arrest
👁️ 25 Views

कानून की निगाहों से बचने के लिए उसने नई पहचान बना ली। इस नई पहचान के जरिए वह हिमाचल प्रदेश के मनाली में होटल का मैनेजर बन गया। लेकिन 18 साल तक कानून से छिप कर रहने वाले इस शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर ही लिया। पूरा मामला जानिए। उसकी पहचान अमित निश्चल उर्फ सोनू उर्फ सोनू चौहान के रूप में हुई है।

फर्जी पहचान से जी रहा था PO अपराधी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के मुताबिक वेस्टर्न रेंज में फरार अपराधी अमित निश्चल के बारे में सूचना मिली थी। जिसे एचसी संजीत और एचसी विनोद ने विकसित किया। इसके बाद एसीपी राजपाल डबास की निगरानी में इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई मनोज, एचसी संजीत, एचसी संदीप कादियान और एचसी अंकित शामिल थे। टीम ने मनाली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

आपराधिक इतिहास

  • बैंक ड्राफ्ट चोरी और फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सदस्य
  • मुंबई में भी कई संगीन मामलों में आरोपी
  • जेल में कुख्यात गैंगस्टर ओपी सिंह के संपर्क में आया
  • 2007 में अदालत में पेश न होने पर घोषित अपराधी घोषित हुआ

कैसे छिपा रहा

दिल्ली से फरार होने के बाद आरोपी हिमाचल चला गया और “सोनू चौहान” नाम से होटल मैनेजर बनकर रह रहा था ताकि पुलिस से बच सके।

Latest Posts