south delhi आर के पुरम इलाके में शूटआउट हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच करीब तीन राउंड गोलियां चलीं। एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी जबकि उसके दूसरे साथी को दबोच लिया गया। इनके पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। बदमाशों की पहचान सुरेश उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली के रूप में हुई है।
south delhi में पकड़े गए बदमाशों के रिकार्ड
south delhi shootout में पकड़े गए बदमाश दिल्ली के लगभग सभी इलाकों नें लूट, हत्या, पुलिस के साथ शूटआउट, झपटमारी, आर्म्स एक्ट और फायरिंग के मामलो में लिप्त रहे हैं। पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी के मुताबिक लूट, स्नैचिंग और चोरी जैसे मामलों पर काबू करने के लिए विशेष पुलिस टीम बनाई गई थी।
एसीपी वसंत विहार डा. गरिमा तिवारी की निगरानी में आर के पुरम एसएचओ इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, विरेन्द्र सिंह, एसआई अशोक कुमार, राहुल कुमार, हेडकांस्टेबल इंद्राज काजला, कांस्टेबल राकेश चौधरी आदि की टीम को विशेष जिम्मा सौंपा गया था। इसी टीम के एसआ अशोक कुमार, राहुल कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार और इंद्राज काजला दो मोटरसाइकिल पर रात्रि गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान राव तुला राम मार्ग के सर्विस रोड पर दो लोग फुटपाथ पर संदिग्ध हालत में बैठे दिखे। पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। एक गोली सुरेश के बाएं पैर में जा लगी। उसके दूसरे साथी मनीष को दबोच लिया गया। पूछताछ में पता लगा कि हाल ही में उन्होंने विवेकानंद मार्केट में एक शख्स से सोने की चेन लूटी थी।
मनीष उर्फ मोगली के खिलाफ 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह भारत नगर का घोषित बदमाश भी है। सुभाष के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। उसे ड्रग और शराब की लत है। इसी लत को पूरा करने के लिए वह चोरी आदि करता था।
यह भी पढ़ेंः
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
- साइबर पेट्रोलिंग और डिजिटल सतर्कता: अदृश्य दुश्मनों के खिलाफ हमारी नई सुरक्षा ढाल
- दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 नतीजे: किस वार्ड में कौन जीता, पूरी लिस्ट यहां देखें









