बैंक फ्रॉड के खिलाफ जारी है सीबीआई की कार्रवाई 3 और केस दर्ज

0
331

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। बैंक फ्रॉड के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की कार्रवाई जारी है। सीबीआई ने अब यूनियन बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक सहित कई लोगों के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं। दर्ज केस के मुताबिक इन लोगों की वजह से बैंक की भुवनेश्वर नयापल्ली ब्रांच को 24.17 करोड़ का नुकसान हुआ। इस मामले में मुख्य प्रबंधक भुवनेश्वर महापात्रा, सहायक प्रबंधक अश्वनी कुमार पात्रा और तत्कालीन मैनेजर राजेश कुमार पतंगा सहित निजि बिल्डर को आरोपी बनाया गया है।

उपरोक्त लोगों को तीनो मामले में आरोपी बनाया गया है। दर्ज मामले के मुताबिक आरोपियों ने 2017 मेे एक बड़ी साजिश रची और बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत कर बिल्डर को मनमाने तरीके से लोन दिए। यही नहीं बिल्डरों ने लोन लेने के बाद उसे किसी और काम में खर्च भी कर दिए। जिसकी वजह से इस साल 31 मई तक बैंक को करीब 25 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इस मामले में सीबीआई ने भुवनेशवर, पुरी और कई जगहों पर छापेमारी भी की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now