सीआरपीएफ के इन दो जवानों को सलाम

0
346

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। सीआरपीएफ के दो जवानों ने बारामूला में जान की परवाह ना करते हुए एक महिला को तेज बहाव वाले पानी में डूबने से बचा लिया। दरअसल सीआरपीएफ ई 176 तमांग कंपनी के जवान इलाका गश्त कर रहे थे। उसी समय उन्होंने मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनी। जवानों ने देखा कि एक महिला पानी के तेज बहाव में तेजी से बहती चली जा रही है। गश्त कर रहे जवान एमजी नायडू और एन उपेन्द्र ने तत्काल जान की परवाह ना करते हुए महिला को बचाने के लिए कूद पड़े।

आनन फानन में अन्य जवान भी कूद पड़े और मानव श्रृंखला बनाते हुए उस महिला को बचा लिया। उसकी पहचान नगीना के रूप में हुई। सीआरपीएफ डीजी ने दोनों जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

वीडियो देखें—-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here