नई दिल्ली। कई सवालों को छोड़ आखिरकार गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया । पता चला है कि कानपुर में stf की गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की । इसी दौरान हुई फायरिंग में वह मारा गया । up के मोस्ट वांटेड विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था । मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे up पुलिस को सौंप दिया था ।
आगे पढ़िए कैसा मारा गया विकास दुबे http://indiavistar.com/vikas-dubey-killed/