क्राइम अपडेट लॉकडाउन में जरूरी चीजों की आड़ में गोरखधंधा ! मशहूर ब्रांडों के नाम पर जा रहा सैकड़ो लीटर घी बरामद By India Vistar - April 18, 2020 0 361 Share FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegramKoo नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों के नाम पर नकली सामान सप्लाई करने का गोरखधंधा भी चलाने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में दिल्ली के मंगोलपुरी पुलिस ने सैकड़ो लीटर घी पकड़ा है। यह घी मशहूर ब्रांडों के नाम पर पैकिंग किया गया था। सुनिए डीसीपी आउटर डा. ए कोन से पूरी कहानी – दिल्ली की आउटर जिला पुलिस ने मशहूर ब्रांड के नाम पर घी सप्लाई का रैकेट पकड़ा है। रैकेट का पर्दाफाश मंगोलपुरी में तैनात कांस्टेबल नवनीत औऱ सुनील मोगा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। आउटर जिला पुलिस उपायुक्त डा. ए कोन के मुताबिक इन दोनों सिपाहियों को सूचना मिली थी कि महिन्द्रा चैंपियन में भारी मात्रा में मशहूर ब्रांड का घी सप्लाइ होने जा रहा है जो नकली है। सूचना के आधार पर रामलीला मैदान के पास महिन्द्रा चैंपियन को रूकवाया गया। उसमें काफी मात्रा में अलग अलग मशहूर नाम के घी के पैकेट पड़े हुए थे। ड्राइवर के पास ना तो कोई इंवायस था ना ही वह कोइ संतोषप्रद जवाब दे पाया। गाड़ी में अमूल आदि नाम के 600 लीटर घी को पुलिस ने जब्त कर लिया। मुकदमा दर्ज कर जांच डीआईयू के हवाले कर दी गई है। WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now