नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। कोरोना वायरस के खौफ और लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच पूरे देश में धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। दुनियाभर में ऐसा पहली बार हुआ जब मुस्लिम भाई अपने सबसे बड़े पर्व ईद-उल-फितर की नमाज मस्जिद या ईदगाह पर नहीं, बल्कि घर में ही अदा करेंगे। पवित्र रमजान माह के बाद रविवार को चांद नजर आते ही एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री नकवी ने अपने आवास पर ईद की नमाज अदा की
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने लॉकडाउन के बीच अपने आवास पर ईद की नमाज अदा की। उन्होंने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि कोरोना की जो चुनौतियां हैं उससे सभी मजहब के लोग चाहे वो मंदिर, गुरुद्वारे, चर्च या मस्जिदें हों वहां पर भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं हुए। हिफाजत के साथ इबादत ने ही कोरोना से लड़ाई में काफी हद तक हमें कामयाबी दी है।