लुटेरों के इस गैंग के शिकार होते थे डिलवरी ब्वॉय

0
558

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को ग्रिफ्तार किया है जिसके निशाने पर होते थे डिलीवरी ब्वॉय। पुलिस ने गैंग के सभी तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर  लिया है। तीनो आरोपी फ़ोन के जरिये पिज़्ज़ा ओर खाने के दूसरे समान ऑर्डर करते करते थे। गलत एड्रेस देकर सुनसान जगह पर डिलीवरी ब्वॉय को बुलाते थे फिर आर्डर किया हुआ पिज़्ज़ा ओर खाने का सामान, कैश, स्वाइप मशीन, लूट लेते थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम करण, चिराग ,ओर दीपक है।लूटे गए खाने की चीज़ों को वही खा लेते थे। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो भी पहले डिलीवरी ब्वॉय का काम कर चुका है।लिहाजा उसे इस बात की जानकारी थी कि जो भी डिलीवरी ब्वॉय आता है उसके पास कैश जरूर होता है इसलिए लूट पाट के इरादे से उसे सुनसान जगह ही बुलाते थे डिलीवरी के लिए। ओर सबसे बडी बात की पहले जिस डिलीवरी ब्वॉय से लूट पाट की उसी के फोन से दूसरे जगह आर्डर देते थे।फिलहाल पुलिस ने चार मामलों का खुलासा किया है। आरिपियो के पास से 10 मोबाइल फ़ोन, दो बाइक, दो स्वाइप मशीन, बरामद हुआ है।आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस ये पता लगा रही है और कितने लोगों को इस गैंग ने अपना निशाना बनाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now