राम मंदिर निर्माण को लेकर बाईक रैली,ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का अभियान

0
652

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार।

राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 दिसंबर को होने जा रहे हैं विशाल सम्मेलन को लेकर हर जगह तैयारियां जोरों पर चल रही है। आज दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में सैकडों बाइक सवार लोगों ने राम मंदिर बनाने के समर्थन में एक बड़ी रैली निकाली।
रैली में लोग गले में जय श्री राम लिखे कपड़े को गले में डालकर, और बाइक पर झंडा लगाकर रैली लेकर निकले थे। इसमें गाड़ियों पर बच्चे भी सज धजकर मुकुट पहनकर बैठे हुए थे। यह रैली कई घन्टों तक इलाके में भृमण करती रही और होली कान्वेंट चौक के पास ही समाप्त हुई।
यह रैली होली कॉन्वेंट चौक के पास से शुरू होकर गुप्ता एनक्लेव, यादव एनक्लेव, दुर्गा चौक, डीडीए छठ पार्क, बालाजी चौक से गांधी चौक, हस्तसाल आदि लगभग एक दर्जन कालोनियों से होकर गुजरती हुई फिर समाप्त हुई। इस बाइक रैली में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मुकेश तोमर, प्रवासी न्याय महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह, शिव कुमार सहित लगभग ढाई से 300 की संख्या में लोगों ने भाग लिया और जय श्री राम के नारों से लोगों को और जागरूक करने का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here