रतलाम स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने जान पर खेल बचाई जिंदगी देखें वीडियो

0
879

23 अगस्त की सुबह, रतलाम रेलवे स्टेशन पर सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। फ्लेटफार्म नंबर-6 पर दरभंगा साबरमति एक्सप्रेस खड़ी थी औऱ चढने-उतरने वाले लोग आ जा रहे थे। घड़ी की सूई ने 6.52 बजाए औऱ ट्रेन चल पड़ी। उसी समय चलती ट्रेन के कोच नंबर एस-6 से एक शख्स गिर पड़ा। यह हादसा देखते ही प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ सिपाही ओम प्रकाश ने देखा औऱ आनन-फानन में उसने दौड़ लगाई औऱ जान की परवाह ना करते हुए गिर पड़े शख्स को उठाकर अस्पताल पहुंचाय़ा। हादसे के शिकार शख्स की पहचान 17 साल के आशीष के रूप में हुई है। उसकी जान खतरे से बाहर बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 15 =