नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। मिशन 2019 के अभियान में नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह यूपी का धुआंधार दौरा करने वाले हैं। इस महीने यूपी में केंद्रीय भाजपा नेताओं की आवाजाही तेज होगी। पीएम नरेंद्र मोदी दिसंबर माह में यूपी के कई जिलों में दौरा करेंगे। 16 दिसंबर को रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे इसके साथ ही प्रयागराज में भी आयोजित है कार्यक्रम। 25 दिसंबर को नोएडा में भी पीएम मोदी के आने की चर्चा है।
29 दिसंबर को प्रधानमंत्री गाजीपुर जाएंगे महाराजा सुहेलदेव राजभर पर डाक टिकट जारी करने व अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने लखनऊ में औद्योगिक विकास विभाग की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शामिल हो सकते हैं। 25 दिसंबर को अमित शाह लखनऊ आ रहे हैं वो अटल के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे । माना जा रहा है कि इसी के साथ प्रदेश में चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ेगी