नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। बैंक फ्रॉड मामलों में सीबीआई ने राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी है। इस सिलसिले में सीबीआई ने 14 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को देश भर में छापेमारी की जा रही है। सीबीआई देश भर के 50 जगहों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी की यह कार्रवाई 12 राज्यों के 18 शहरों में जारी है। इस मामले में दर्ज केस में कंपनी, प्रमोटर्स और बैंक अधिकारी आरोपी बनाए गए हैं।