नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। फिल्म बाबू बंदूकबाज की तर्ज पर वारदात करने वाले बदमाशों का एक गिरोह पकड़ा गया है। गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है। दिल्ली की करोलबाग पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। वारदात में लूटे गए सामान को बेचकर मिले पैसे से स्मैक खरीदने के साथ साथ महंगे शौक पूरी करते थे।
यह गिरोह झपटमारी और वाहन चोरी की वारदातों नें लिप्त था। इनकी गिरफ्तारी से झपटमारी और वाहन चोरी के 9 मामले सुलझा लेने का दावा किया गया है। बदमाशों की पहचान संदल उर्फ सनी, 17 साल का नाबालिग, नवीन कुमार उर्फ हनी और दीपक के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो चोरी के स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मध्य दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान हो रही वाहन चोरी और झपटमारी की वारदातों को देखते हुए करोल बाग एसीपी एचएसपी सिंह की देखरेख और थानाध्यक्ष मनिन्दर सिंह के नेतृत्व में एसआई गौतम, हवलदार दिलशाद, सिपाही कपिल, खुशी राम और सजन की टीम बनाई गई थी। पुलिस की यह टीम 4 मई को पेट्रोलिंग कर इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी। उसी समय एसआई गौतम ने एक स्कूटी पर संदिग्ध हालत में घूम रहे दो लोगों को देखा। रौगरपुरा पुलिस पिकेट के पास संदिग्ध लोगों को रोका गया। जांच में पता लगा कि स्कूटी का नंबर प्लेट फर्जी है। स्कूटी पर सवार लोगों की पहचान नवीन और दीपक के रूप में हुई। जिपनेट की जांच करने पर स्कूटी करोलबाग से चोरी की निकली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दीपक औऱ नवीन की पूछताछ में पता लगा कि वे लोग चोरी के मोबाइल फोन आदि संदल नामक बदमाश औऱ एक नाबालिग से खरीदते हैं। इनकी निशानदेही पर संदल को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग को भी पकड़ लिया गया।