लखनऊ, इंडिया विस्तार। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने लखनऊ के बिल्डर राजेश कुमार सिंह और उसकी कंपनी जेकेवी लैंड डेवलपर के नाम आदिल नगर में मौजूद 30 फ्लैट को अटैच कर दिया है। आरोप है कि बिल्डर ने निवेशकों से ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर पैसे लिए और उसके बाद उन पैसों से एक नई कंपनी और खुद के नाम से आदिल नगर में फ्लैट बना लिए। जांच में पाया गया कि बिल्डर ने खुद के लाभ के लिए निवेशकों को अंधेरे में रखा और उनके पैसे दूसरी जगह मनमाने तरीके से खर्च किए। इसी सिलसिले में ईडी ने 30 फ्लैट जब्त किए हैं।