नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली की मेहरौली पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त किया है । इस सिलसिले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है ।
पुलिस के मुताबिक़ मेहरौली में तैनात हवलदार विरेंद्र और सिपाही नीरज सारथी से गश्त कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध हालात में जा रही संत्रो कार को उन्होंने रुकने का संकेत दिया । लेकिन
लेकिन कार रुकी नहीं तो दोनो ने कार का पीछा कार उसे रूकवा के जाँच की तो अवैध शराब के 36 कार्टून बरामद हुए। कार चालक की पहचान फ़रीदाबाद निवासी ईश्वर के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है ।