दिल्ली में पकड़े गए शराब माफ़िया कैंटीन का लेबल लगाकर बेचते थे शराब

0
1411

इंडिया विस्तार नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन शराब तस्करो को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नान रविंदर धर्मा ओर पम्मी है। इनके पास से 67 कार्टन शराब बरामद हुआ है। 

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि ये लोग हरियाणा से शराब दिल्ली लेकर आते थे। फिर शराब की उस बोतल को पानी से डुबो कर उसका लेवल हटा देते थे। लेवल हटाने के बाद उस बोतल पर दूसरा लेवल लगाते थे ।जिस पर लिखा होता था सीएसडी सप्लाई नॉट फ़ॉर सेल। इसके लिए वो शराब बोतल का स्टिकर, बार कोड छपवाते थे। जिस से कही से किसी को शक ना हो कि शराब सी एस दी सप्लाई का  नही है। शराब की प्रमाणिकता बनी रहे।
ऐसा ये इसलिए करते थे कि हरियाणा की सस्ती शराब दिल्ली की कीमत पर बिक सके ।  ये गिरोह पिछले तीन साल से इस धंधे से जुड़ा हुआ है। पुलिस की माने तो शराब की बोतल पर लेबल बदलने का काम बिन्दापुर इलाके में होता था। वहीँ छापा मार के इस गिरोह के मुखिया रविंदर को ग्रिफ्तार किया गया है। रविंदर पहले भी दो बार शराब तस्करी में ग्रिफ्तार हो चुका है। साथ ही इनके पास इनके महंगी कंपनी के शराब की स्टिकर बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + one =