दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में एनसीबी का छापा, 9650 किलो प्रतिबंधित दवा जब्त

0
792

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक विदेशी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में नोएडा, गाजियाबाद औऱ दिल्ली में छापा मारकर एनसीबी ने उनके पास से 9650 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है। बरामद दवा हेरोइन बनाने के काम आता है।

पकड़े गए लोगों की पहचान प्रतीक, हिमांशि और समसुद्दीन करीम के रूप में हुई है। बरामद दवा का नाम एसिचिक एनहाइड्राइड है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now