नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। अपने शौक पुरा करने के लिए अपनी विशेषज्ञता को छोड़कर लोग अपराध की दुनिया में कदम रखने लगे हैं। दिल्ली में पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग इलाको की पुलिस ने नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर को लूटपाट में और डांसर को झपटमारी में गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में दक्षिण दिल्ली को गोविंदपुरी में पुलिस मे एक डांसर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम रोहन गिल उर्फ सन्नी है जिसकी उम्र तकरीबन 22 साल है। रोहन का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह लगभग 20 मामलो में लिप्त बताया जा रहा है। रोहन पेशे से एक डांसर है लेकिन अपने बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए वह झपटमारी का काम करने लगा। उसे गोविंदपुरी थानाध्यक्ष सतीश राणा के निर्देश पर गश्त कर रहे हवलदार राजेश ने गिरफ्तार किया। उसके साथ उसके साथी विनीत को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में रोहन ने बताया कि डांस से वह इतने पैसे नहीं कमा पाता था इसलिए उसने झपटमारी शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में रोहन ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड्स हैं और उनके शौक पूरा करने के लिए जब पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने पार्ट टाइम झपटमारी शुरू कर दी।
दूसरे मामले में उत्तम नगर पुलिस ने द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर राहुल चौधरी को लूटपाट के मामले में साथी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 3.65 हजार रुपये, पिस्टल, चार कारतूस और स्कूटी बरामद की है। दोनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक, उत्तम नगर में सोमवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर व्यवसायी दीपक बंसल से 4.69 लाख रुपये लूट लिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआई रंजीव त्यागी की टीम ने जांच शुरू की।
मंगलवार को पता चला कि डीयू ग्रेजुएट बॉडी बिल्डर राहुल चौधरी (27) ने वारदात की है। किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए वह दाल मिल रोड इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर राहुल को उसके साथी विपिन गुप्ता (21) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
राहुल 2010 से 2017 तक मिस्टर दिल्ली रहा है। वह बॉडी बिल्डिंग की कई प्रतियोगिताओं में जज भी रह चुका है। फिलहाल उत्तम नगर में डीएलडब्ल्यू नाम से जिम चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पैसों की जरूरत थी। उसके बिल्डर पिता ने मदद से मना कर दिया था। ऐसे में उसने लूट की साजिश रची। वारदात के लिए राहुल ने किसी से स्कूटी ली और .32 बोर की पिस्टल खरीदी।