गाजियाबाद जिला की यह घटना जानकर सकते में आ जाएंगे आप

0
448

गाजियाबाद, इंडिया विस्तार। गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना में पति समेत तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। मामला सामूहिक आत्महत्या का बताया जा रहा है। वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के अंदर से बंद दरवाजे को मुश्किल से तोड़ा। तो पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। क्योंकि बेड पर पत्नी लहूलुहान हालत में तड़प रही थी पति और उनके तीन बच्चे मृत अवस्था मे पड़े हुए थे। आनन-फानन में पुलिस ने तड़प रही महिला को अस्पताल पहुंचाया। और उसके पति व तीनो बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन अभी तक यह जानकारी नही मिल पाई है कि आखिर इतना बड़ा कदम उस शख्स ने किस लिए उठाया फिलहाल पुलिस घर मे मौजूद अन्य लोगों से गहन पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय प्रदीप नाम का एक शख्स अपने माता पिता बहन और पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ थाना मसूरी इलाके की न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में पिछले काफी समय से रह रहे थे। प्रदीप और उनकी पत्नी एवं तीनों बच्चे अपने कमरे में सोए हुए थे। शुक्रवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नहीं दिखाई दी। तो घर में मौजूद अन्य लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया लेकिन बाद भी उन्हें अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने खिड़की से अंदर देखा तो बिस्तर पर प्रदीप और उसके तीनो बच्चे 8 वर्षीय मनस्वी ,5 वर्षीय यशस्वी,और 3 वर्षीय ओजस्वी के शव पड़े देखा।

प्रदीप और चारों बच्चों के मुंह पर करीब 4 इंच चौड़ा काले रंग का टेप बुरी तरह लिपटा हुआ था। जबकि 40 वर्षीय  पत्नी संगीता  बिस्तर से नीचे लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। उसके सर में गंभीर चोट थी।  और वह तड़प रही थी।और  पास में ही खून से सना एक हथोड़ा पड़ा हुआ था। और वह पूरी तरह बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी।  पुलिस ने आनन-फानन में संगीता को अस्पताल पहुंचाया। जहां अभी भी वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इसके अलावा प्रदीप और तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कमरे में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। और घर में मौजूद अन्य लोगों से पुछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में ऐसा लगता है, कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी के सर में हथौड़े से वार किए उसके बाद तीनों बच्चों के मुंह पर टेप लगाकर उनकी हत्या की है। और उसके बाद खुद ने भी अपने मुंह पर टेप लपेट कर आत्महत्या कर ली है। क्योंकि जिस कमरे में यह पूरा परिवार था उस कमरे का अंदर की तरफ से दरवाजा बंद था। पुलिस के द्वारा ही दरवाजे को कड़ी मशक्कत के बाद तोड़ा गया।Video Player

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here